केंद्र ने जारी किए कर हस्तांतरण की राशि........ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा अब अपना वादा पूरा करे cm

shikshaklbnews - केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त के रूप में 47541करोड़ रुपये की राशि जारी करने की स्वीकृति दे दी है , नियमित किस्त के साथ अग्रिम किस्त जारी करने से राज्यों को जनवरी 2022 के दौरान कुल 95082 करोड रुपए मिलेंगे। कर हस्तांतरण के तहत छत्तीसगढ़ को 3239.45 करोड़ रुपये मिले हैं। कर हस्तांतरण की राशि जारी होते ही सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि मुख्यमंत्री अपने वादे के अनुसार सहायक शिक्षकों के मांगों को पूरा करे।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि केंद्र सरकार उनके कर हस्तांतरण की राशि को जारी करती है तो वे शिक्षक, आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता, मितानिन, सफाई कर्मचारी सब की मांगे पूरी कर देंगे। प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है, वे सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की समस्या को जरूर दूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें - वेतन जारी नही होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षक 

ये कहा था मुख्यमंत्री ने-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़  के कर हस्तांतरण की राशि को जारी कर देती है तो वे शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन ,सफाई कर्मचारी सहित सब की मांगे पूरी कर देंगे।

इसे भी पढ़ें - शासन की बेरुखी से हताश सहायक शिक्षकों ने मांग किया कार्य अवधि का वेतन 

18 दिन तक चला था सहायक शिक्षकों का आंदोलन-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों का आंदोलन 18 दिन तक चला था। आंदोलन वापसी को लेकर शासन प्रशासन और सहायक शिक्षकों के बीच कई दौर का वार्ता हुआ पर मामला नहीं बना। सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री से मिलने को खड़े रहे , अंत में मुख्यमंत्री से चर्चा के उपरांत हड़ताल समाप्त कर दी गई थी।

Post a Comment

0 Comments