प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों / शिक्षकों को इन बिन्दुओं के आधार पर आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश जारी हुआ

shikshaklbnews- देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। देखते ही देखते पिछले एक-दो सप्ताह के अंदर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 से भी ऊपर चला गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रहा है , इसे ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बच्चों के पढ़ाई को जारी रखने के लिए आवश्यक तैयारिया हेतु निर्देश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 10.01.2022 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,समस्त प्राचार्य डाइट,  समस्त जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में  कोरोना की संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए शीघ्र 10 बिंदुओं पर आवश्यक तैयारी कर लेवें।

इन बिंदुओं के आधार पर कार्यवाहियां अनिवार्य रूप से करने के निर्देश-

♦ अपने विद्यार्थियों के पालकों के मोबाइल नंबर लेते हुए उनका कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना , हालांकि इस संबंध में पहले एक बार आदेश जारी हुआ था इसलिए प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में पालकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया गया होगा।

♦ ऐसे पालक जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है यदि उनके पास कीपैड मोबाइल है तो उनके लिए नियमित मैसेज भेजने की व्यवस्था करना होगा।

♦ बच्चों के घर में अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाते हुए उन्हें अभ्यास पुस्तिकाओं पर काम करने के बारे में जानकारी देना होगा।

♦ बच्चों का सीखना निरंतर जारी रखने के नवाचारी तरीकों को अपनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु आवश्यक माहौल बनाने का निर्देश जारी हुआ है।

♦ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओं को घर पर रहकर अपने बच्चों को सिखाने हेतु प्रशिक्षित करना होगा तथा महिला शिक्षिकाओं की देखरेख में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम को संचालित करना होगा।

♦  कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए बच्चों ,पालको एवं समुदाय को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अपेक्षित व्यवहार अपनाए जाने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जागरूक भी करना होगा।

♦ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं हो सकता है सभी जिलों में स्कूलों का संचालन बंद करना पड़े इसलिए शिक्षकों को समुदाय के ऐसे लोगों का पहचान करना होगा जो बच्चों के सीखने में सहयोग दे सके तथा मोहल्ला क्लास के आयोजन में सहयोग देने स्वयं मॉनिटरिंग करें।

♦ शिक्षक को इस अवधि में अपने लिए विभिन्न आवश्यक कौशलों को निखारने एवं क्षमता विकास हेतु विभिन्न ऑनलाइनकोर्सेज आदि को पूरे मनोयोग से करना होगा।

♦ बच्चों को सीखते रहने हेतु ऑनलाइन कक्षाएं ऑनलाइन सामग्री एवं  सीजी school.in में उपलब्ध विभिन्न सामग्री के साथ साथ इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले सकते हैं।

👉 अधिक जानकारी के लिए आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

♦ इसके अलावा स्थानीय कामगार व कलाकारों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को विभिन्न कौशलों को सीखने हेतु उपयोग में लाया जा सकता है।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments