shikshaklbnews- सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षर के बाद भी आदेश जारी नहीं होने से हताश सहायक शिक्षकों ने माह दिसंबर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने की मांग किया है।
दरअसल सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन 11 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक कुल 18 दिन तक चला था। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद 18 वें दिन आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था | अनिश्चितकालीन आंदोलन के समाप्ति के 24-25 दिन बाद भी सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन जारी नहीं किया जा सका है। बार-बार आश्वासन के बाद भी वेतन जारी नहीं होने से हताश सहायक शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर माह दिसंबर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने की मांग किया है।
इसे भी पढ़ें - वेतन जारी नही होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा सचिव से वार्ता के उपरांत हड़ताल अवधि का वेतन जारी होने के संबंध में कई बार सूचनाएं प्रसारित की जा चुकी है। बार-बार आश्वासन के बाद भी अब तक वेतन जारी नहीं होने से हताश सहायक शिक्षक संवर्ग के जिला इकाई बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा को ज्ञापन सौंपकर माह दिसंबर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने की मांग किया है।
दिसंबर माह के कार्य दिवस का भी जारी नहीं किया गया है वेतन-
प्रदेश के सभी जिलों में उच्च कार्यालय द्वारा वेतन जारी नहीं करने का आदेश होने की बात कह कर किसी भी DDO द्वारा सहायक शिक्षकों के दिसंबर माह के कार्य दिवस का भी वेतन जारी नहीं किया गया है , ऐसे में सहायक शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। सहायक शिक्षकों का कहना है कि यदि हड़ताल अवधि का वेतन जारी नही किया जा रहा है तो कम से कम जो उन्होंने कार्य किया है उस अवधि का ही वेतन जारी किया जाना चाहिए |
इसे भी पढ़ें - शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
बलौदा बाजार भाटापारा जिले में जारी हुआ दिसम्बर माह के कार्य दिवस का वेतन भुगतान आदेश-
लगातार संघ के आश्वासन के बाद भी दिसंबर माह का वेतन जारी नहीं होने से सहायक शिक्षक संवर्ग के जिला इकाई बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा को ज्ञापन सौंपकर दिसम्बर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने की मांग की गई थी। जिसके आधार पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आदेश जारी कर माह दिसंबर 2021 का कार्य दिवस के वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है।
वेतन की मांग कर रहे सहायक शिक्षकों पर बिफर पड़े थे शिक्षा मंत्री-
शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम वाड्रफनगर दौरे पर थे इस दौरान सहायक शिक्षक फेडरेशन वाड्रफनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी ज्ञापन के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके बाद शिक्षा मंत्री बिफर पड़े उन्होंने कहा था कि "18 दिन हड़ताल की स्कूल पूरा बंद रहा बच्चों के पढ़ाई का कितना नुकसान हुआ पता है ,तुम्हारे अध्यक्ष बोलते हैं कि लिखित में आश्वासन दीजिए तब हड़ताल तोड़ेंगे, हमारी बात तो तुम लोग मानी ही नहीं ,अभी वेतन की बात कर रहे हो,तुम्हारे अध्यक्ष ने अभी तक मुलाकात ही नहीं की है।"
👉कार्य दिवस का वेतन जारी करने सम्बन्धी जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश
वेतन जारी नहीं होने का वजह कहीं शिक्षामंत्री की नाराजगी तो नहीं-
सहायक शिक्षकों के ज्ञापन पर जिस तरीके से शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है उसको लेकर तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। कई सहायक शिक्षक तो यह भी कह रहे हैं कि कहीं वेतन जारी नहीं होने की वजह शिक्षा मंत्री की नाराजगी तो नहीं है। वजह चाहे जो भी हो परंतु वर्तमान में सहायक शिक्षक बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं।
join our whatsapp groups -
0 Comments