सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने जारी हुआ आदेश

shikshaklbnews- सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि के वेतन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अब शीघ्र ही सहायक शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हो जाएगा।

ज्ञात हो कि 27 जनवरी 2022 को सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ,सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह और डी पी आई सुनील जैन से मुलाकात कर कमेटी की रिपोर्ट तथा सहायक शिक्षकों की हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में चर्चा किया था। चर्चा के दौरान डीपीआई सुनील जैन ने कहा था कि हड़ताल अवधि के वेतन के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ वेतन का आदेश , शिक्षकों को मिलेगी राहत-

11 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक चले सहायक शिक्षकों के आंदोलन अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में कई बार आश्वासन मिल चुका है सबसे पहले 5 जनवरी तक वेतन जारी होने की बात कही गई थी परंतु ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद फेडरेशन द्वारा पुनः शिक्षा सचिव से मुलाकात कर हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने की मांग की गई ,परन्तु शिक्षामंत्री का स्वास्थ्य ठीक नही होना बताया गया | फिर हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षर के बाद भी वेतन जारी के संबंध में आदेश जारी नहीं हो सका था।

👉आदेश का पीडीएफ डाउनलोड करें

कुछ विकास खंडों में कार्य अवधि का जारी कर दिया गया है वेतन-

हड़ताल अवधि का वेतन आदेश जारी नहीं होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षक माह दिसंबर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने के संबंध में ज्ञापन दिए थे जिसके आधार पर कुछ विकास खंडों में कार्य दिवस का वेतन जारी किया गया है।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments