सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मंत्रालय में उच्च अधिकारीयों से किया मुलाकात...........शीघ्र जारी होगा हड़ताल अवधि का वेतन

shikshaklbnews - सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि के वेतन के संबंध में ताजा अपडेट सामने आया है , जिसके अनुसार आज दिनांक 27.01.2022 को सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने तथा वेतन विसंगति के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव कमलप्रीत सिंह और डीपीआई सुनील जैन से मुलाकात किया ।

ज्ञात हों कि विसंगति के मुद्दे को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन 11 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 13 दिन तक चला था। 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद फेडरेशन ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। शासन द्वारा हड़ताल अवधि के साथ -साथ माह दिसम्बर 2021 के कार्य दिवस का भी वेतन रोक दिया गया है |

पहले भी वेतन जारी करने को लेकर कई बार मिल चुका है आश्वासन-

शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में यह पहली बार आश्वासन नहीं है, इससे पहले भी कई बार हड़ताल अवधि का वेतन करने के संबंध में आश्वासन मिल चुका है परंतु आज पर्यंत इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।  हड़ताल खत्म होने के तुरंत बाद 5 जनवरी तक वेतन के संबंध में निर्देश जारी होने की बात कही गई थी परंतु ऐसा नहीं हुआ ।

अब तक कमेटी का रिपोर्ट सामने नहीं आया-

मुख्यमंत्री से घोषणा के अनुरूप सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जो कि 90 दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली थी,  परंतु 3 माह से अधिक समय बीत गया है अभी तक कमेटी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

वेतन विसंगति तथा हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के सम्बन्ध में मनीष मिश्रा ने ये कहा -

वेतन विसंगति तथा हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में शिक्षा सचिव ,डीपीआई से मुलाकात के उपरांत फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आज वेतन विसंगति और वेतन के मुद्दे पर हम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है | अधिकारियों ने कहा है कि वेतन विसंगति के मुद्दे पर कमेटी अपनी आखिरी रिपोर्ट अब तक पेश नहीं कर पाई है। आखिरी दौर की बैठक फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ की जाएगी उसके बाद ही कमेटी अपना आखिरी निर्णय लेगी। वहीं वेतन को लेकर भी डीपीआई सुनील जैन से चर्चा की गई सुनील जैन ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी और वेतन भुगतान करने का निर्देश जारी किया जाएगा।

मंत्रालय में उच्च अधिकारीयों से मुलाकात करने वाले फेडरेशन के पदाधिकारी -

वेतन विसंगति तथा हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने वालों में फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल अवस्थी, प्रवक्ता बसंत कौशिक, प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव, मीडिया प्रभारी राजू टंडन, जिला अध्यक्ष शिव कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments