गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित नहीं होंगे स्कूली छात्र/ छात्रा.......

shikshaklbnews- प्रदेश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा गणतंत्र दिवस-2022 के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य/ जिला/ ब्लाक/पंचायत किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र /छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाये।

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 10.01.2022 को ही गणतंत्रता दिवस 2022 के आयोजन के संबंध में शासन के समस्त विभाग ,अध्यक्ष, राजस्व मंडल छत्तीसगढ़ बिलासपुर ,समस्त विभाग अध्यक्ष ,आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन ,नई दिल्ली, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छत्तीसगढ़ को सामान्य दिशा निर्देश जारी किया जा चूका है | प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2022 दिन बुधवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। कोविड-19 महामारी पर पूर्णतः काबू नहीं पाया जा सका है इसलिए कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतनी होगी।

भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय करने होंगे। इसके साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजन में भी कटौती करनी होगी।

राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन-

राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में माननीया राज्यपाल महोदया द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी उसके पश्चात माननीया राज्यपाल महोदया समारोह में उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करेंगी।

इसके पश्चात पदक अलंकरण समारोह के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | समारोह स्थल पर यथा समय रंगीन गुब्बारे उड़ाए जाएंगे उक्त समारोह के अवसर पर मास्क पहनना एवं समाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

जिला मुख्यालय स्तर पर समारोह का आयोजन-

जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन द्वारा विनिर्दिष्ट माननीय मंत्री/ महानुभाव द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, इसके उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मास्क पहनना ,समाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

 तहसील/ जनपद पंचायत स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन-

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार तहसील/ जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरी निकाय में महापौर/ अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

पंचायत मुख्यालय/ बड़े गांव स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन-

ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांव में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।

ध्वजारोहण हेतु निर्धारित समय-

प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाली मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा , इसे देखते हुए रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम यथासंभव प्रातः 8:00 बजे के पूर्व संपन्न कराने को कहा गया है ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी/ कर्मचारी गण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें।

स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक-

कोविड-19 तथा कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पर रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा गणमान्य अतिथियों को भी सीमित संख्या में आमंत्रित करने को कहा गया है तथा बैठक व्यवस्था में सामाजिक/ व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया है।

👉गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर जारी विस्तृत दिशा निर्देश का पीडीएफ डाउनलोड करें

शासकीय/ सार्वजनिक भवनों/ राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने के निर्देश-

सभी शासकीय /सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2022 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय /सार्वजनिक भवनों/ राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी अर्थात लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments