अब कर्मचारियों को परीक्षा में बैठने आसानी से नहीं मिलेगी अनुमति

shikshaklbnews- सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/ शिक्षक तथा शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में डबल स्नातक का मामला पदोन्नति प्रक्रिया विलम्ब का प्रमुख एक कारण रहा ,क्योंकि दो बार स्नातक को मान्य किया जाय या नही इस सम्बन्ध में उच्च कार्यालय से बार- बार मार्गदर्शन लेना पड़ा | शायद यही कारण है कि कर्मचारियों के परीक्षा में बैठने पर नये प्रावधान किये गये हैं |

पहले की तरह किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अब कर्मचारियों को आसानी से अनुमति प्राप्त नहीं होगी। कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा परीक्षा अनुमति के संबंध में दिशानिर्देश एवं प्रपत्र का प्रारूप जारी किया गया है, उक्त दिशानिर्देश में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि अब कोई भी कर्मचारी आसानी से किसी भी परीक्षाओं सम्मिलित या शिक्षा संस्था में प्रवेश नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें -370 सहायक शिक्षक बने बड़े गुरु जी (प्राथमिक प्रधान पाठक).

कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अंबिकापुर द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2022 को संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कर्मचारियों के परीक्षा या शिक्षा संस्था में प्रवेश लेने की अनुमति के संबंध में 5 बिंदुओं के आधार पर निर्देश जारी किए गए हैं जो कि इस प्रकार है-

आवेदन पत्र 30 जुलाई के पूर्व करना होगा प्रस्तुत-

परीक्षा अनुमति संबंधी जारी दिशानिर्देश के पहले बिंदु में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी यदि किसी परीक्षा या शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए अनुमति चाहते हैं तो उन्हें आवेदन पत्र 30 जुलाई के पूर्व प्रस्तुत करना होगा । 30 जुलाई के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किए जाने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़ें -कांकेर जिले का प्रधान पाठक ,प्राथमिक शाला पदोन्नति सूची 

 शिक्षक संवर्ग के 20% तथा कर्मचारी संवर्ग के 10% आवेदन को ही स्वीकृति-

कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा संभाग अंबिकापुर को जारी कर्मचारियों के परीक्षा अनुमति के संबंध में जारी दिशानिर्देश के अनुसार शिक्षक संवर्ग के 20% तथा कर्मचारी संवर्ग के 10% आवेदन को ही स्वीकृति दी जाएगी , अर्थात शिक्षक संवर्ग को 20% एवं कर्मचारी संवर्ग को 10% से अधिक स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

अनुत्तीर्ण हो जाने पर नहीं मिलेगी अनुमति-

परीक्षा अनुमति संबंधी दिशानिर्देश के तीसरे बिंदु में स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी शिक्षक संवर्ग या कर्मचारी संवर्ग संबंधित सत्र में अनुत्तीर्ण हो गए हैं उन्हें सामान्यतः नए आवेदन के ऊपर स्वीकृति नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें -पदोन्नति में एकल शिक्षकीय शाला के बाद पद रिक्त होने स्वयं के शाला में मिलेगी अनुमति 

वार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषप्रद होना जरूरी -

यदि कोई शिक्षक परीक्षाओं या शिक्षा संस्था में प्रवेश लेने अनुमति हेतु आवेदन करते हैं तो संबंधित शिक्षक के पिछले वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषप्रद है या नहीं इस आधार पर अनुमति दिया जाएगा। यहां पिछले वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम का संबंध शिक्षक के शिक्षण विषय मे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम से है।

वरिष्ठ को पहले मिलेगी अनुमति-

इसके अलावा परीक्षाओं या शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने की अनुमति के लिए आवेदन करते हैं तो उसमें भी वरिष्ठ को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

अनुमति संबंधी अन्य महत्वपूर्ण निर्देश-

सहायक शिक्षकों/ लिपिकों/ चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को अनुमति जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिया जाएगा। शिक्षक/ प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला / व्यायाम शिक्षक/ कृषि शिक्षक/ संगीत शिक्षक/ तबला शिक्षक/ उद्योग शिक्षक /उर्दू शिक्षक/ ग्रंथपाल उच्च व निम्न वेतनमान को परीक्षा संबंधी स्वीकृति संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा व्याख्याता/ प्राचार्य/ विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अनुमति संचालनालय / विभाग प्रमुख से अनुमति दिया जाएगा।

👉संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा जारी निर्देश 

बिना अनुमति के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही-

कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई कर्मचारी बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो उनके विरोध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 16 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा किसी भी परीक्षा की योग्यता को सेवा पुस्तिका में इंद्राज नहीं की जाएगी।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

1 Comments

  1. Mohegan Sun Pocono announces opening date for
    The Mohegan Sun 벳 티비 Pocono 사이트추천 is 다이 사이 set to open in Wilkes-Barre Township on June 30th and 토 타임 will 벳 365 우회 operate throughout Pennsylvania on Thursday,

    ReplyDelete