shikshaklbnews - सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षकों के 11 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक कुल 18 दिन तक चले अनिश्चितकालीन आंदोलन अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में आदेश जारी हो चुका है, आदेश जारी होने के साथ ही सभी डीडीओ द्वारा सहायक शिक्षकों से अर्जित अवकाश आवेदन जमा करने को कहा जा रहा है , ताकि शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में बदलकर सेवा पुस्तिका में संधारित किया जा सके।
कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा ,जिला जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 08.02.2022 को समस्त संकुल प्रभारी/ शैक्षिक समन्वयक को हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि आपके संकुल के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक एलबी जो अनिश्चित कालीन हड़ताल में सम्मिलित थे उनका अर्जित अवकाश का आवेदन प्राप्त कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कर सेवा पुस्तिका में संधारित किया जा सके।
इसे भी पढ़ें - पदोन्नति में पद रिक्त होने पर स्वयं के विद्यालय में मिलेगी प्राथमिकता
सेवा पुस्तिका में संधारित होगा अर्जित अवकाश-
सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों के 18 दिन चले अनिश्चितकालीन आंदोलन अवधि को शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अर्जित अवकाश में बदलने निर्णय लिया गया है ,जिसके आधार पर सहायक शिक्षकों से अर्जित अवकाश फार्म भराया जा रहा है , ताकि नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कर सेवा पुस्तिका में संधारित किया जा सके और वेतन भुगतान की कार्यवाही किया जा सके |
चार दिन पहले जारी हुआ था, हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करने आदेश-
सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन स्वीकृत करने के संबंध में कई बार आश्वासन के बाद अंततः 4 फरवरी 2022 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति आदेश जारी किया गया है । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार जारी अवकाश स्वीकृति आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षकों के वेतन के संबंध में शासन में सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिया है कि हड़ताल अवधि का निर्माण अनुसार देय अवकाश स्वीकृत कर वेतन का भुगतान किया जाए|
👉वेतन जारी करने शासन का आदेश पीडीएफ डाउनलोड करें
दिसंबर माह का वेतन जल्द ही शिक्षकों के खाते में-
हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत कर वेतन जारी करने के संबंध में आदेश जारी होने के बाद लगभग सभी जिलों में दिसंबर माह का वेतन जारी करने हेतु वेतन देय तैयार किया जा चुका है ।कुछ जिलों से खबरें आ रही थी कि सर्वर समस्या होने के कारण वेतन जनरेट नहीं हो पा रहा है ,इससे स्पष्ट है कि आने वाले दो एक-दो दिनों में सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन उनके खाते में जमा हो जाएगी।
👉 विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अर्जित अवकाश स्वीकृति के सम्बन्ध में जारी निर्देश
कुछ विकास खंडों में कार्य अवधि का जारी कर दिया गया है वेतन-
हड़ताल अवधि का वेतन आदेश जारी नहीं होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षक माह दिसंबर 2021 के कार्य दिवस का वेतन जारी करने के संबंध में ज्ञापन दिए थे जिसके आधार पर कुछ विकास खंडों में कार्य दिवस का वेतन जारी किया गया है। ऐसे विकास खंडों में हड़ताल अवधि का वेतन जारी होगा |
join our whatsapp groups -
0 Comments