shikshaklbnews - सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/ शिक्षक तथा शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रही अब तक की सबसे बड़ी पदोन्नति प्रक्रिया अंतर्गत सहायक शिक्षक नियमित /सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने वाले जिलों की सूची में एक और जिले का नाम शामिल हो गया है। इस बार कबीरधाम जिले में पदोन्नति सूची जारी हुआ है |
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर के आदेश क्रमांक/ ए/ 12 -17/2018/20 दो अटल नगर रायपुर दिनांक 5 मार्च 2019 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में निहित प्रावधान , छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भवन नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ/12- 25 /2020/20-2 नवा रायपुर दिनांक 10.02. 2021 के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा सहायक शिक्षक नियमित(ई) और सहायक एलबी(ई) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें -370 सहायक शिक्षक बने बड़े गुरु जी (प्राथमिक प्रधान पाठक).
छत्तीसगढ़ राजपत्र असाधारण प्राधिकार से प्रकाशित स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर दिनांक 31 दिसंबर 2021 के निर्देशानुसार निर्धारित न्यूनतम अनुभव 5 वर्ष को केवल एक बार के लिए शिथिल करते हुए नियंत्रण अनुभव 3 वर्ष निर्धारित किया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/ शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर पदोन्नति हेतु न्यूनतम अनुभव 5 वर्ष को केवल एक बार के लिए शिथिल करते हुए न्यूनतम 3 वर्ष करने का निर्णय लिया गया था ।
काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि -
सहायक शिक्षक नियमित (ई) तथा सहायक शिक्षक एलबी (ई) दिनांक 7 फरवरी 2022 से 9 फरवरी 22 तक प्रतिदिन 11:00 बजे शासकीय आदर्श कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में काउंसलिंग हेतु पदोन्नति हेतु काउंसलिंग आयोजित की गई थी , जो अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं होना चाहते या अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसी स्थिति में काउंसलिंग कमेटी द्वारा विद्यालय की काउंसलिंग सूची में शेष बचे विद्यालय में प्रदान किये जाने की बात कहीं गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट कर दिया था कि यदि कोई अभ्यर्थी विलंब से आते हैं तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
इसे भी पढ़ें -2022 में रिक्त होने जा रहा है संयुक्त संचालक ,उप संचालक सहित प्राचार्य के 118 पद
867 शिक्षक बने प्रधान पाठक -
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2022 को काउंसलिंग के आखरी दिन अर्थात 9 फरवरी को ही सहायक शिक्षक नियमित /सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पदोन्नति हेतु 867 का पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है |
पदोन्नत शिक्षकों का वेतनमान तथा ग्रेड पे-
सहायक शिक्षक एलबी/ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (हायर सेकेंडरी एवं प्रशिक्षित ) ई संवर्ग को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला संवर्ग के पद पर वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 (लेबल 8) में पदोन्नत करते हुए पदस्थ किया गया है।
👉जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी काउंसलिंग सूची डाउनलोड करेंकोर्ट के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी पदोन्नति प्रक्रिया -
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पदोन्नति आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त पदोन्नति प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के विरुद्ध दायर याचिका W.P./PIL/NO.-91/2019 date 08.01.2020 में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी।
join our whatsapp groups -
0 Comments