shikshaklbnews- इस वक्त की बड़ी खबर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा को बहाल कर दिया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गा को प्रेषित पत्र का पृष्ठांकन पत्र एवं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाल दूर बसे दूरभाष में चर्चा के उपरांत मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी को बहाल कर आगामी आदेश पर यंत्र शासकीय प्राथमिक शाला पिंका पार विकासखंड अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा को प्रभारी प्रधान पाठक के रहते हुए बिना अवकाश लिए अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने तथा बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने साथियों के साथ संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग कार्यालय पहुंचने व संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग से टेलीफोन पर अनावश्यक एवं अनर्गल बातचीत करने का आरोप लगा था ,जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निलंबन आदेश में मनीष मिश्रा पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन का आरोप लगा था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहल्ला कर दिया गया था तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की बात कही गई थी।
निलंबन के विरोध में सैकड़ों शिक्षक बैठ गए थे धरने पर-
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा को निलंबित किए जाने के बाद निलंबन आदेश वापस लेने सैकड़ों शिक्षक जिलाध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए थे, इसके अलावा कई संगठन आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया बहाली आदेश-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2022 को आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दिनांक 17 फरवरी 2022 के द्वारा श्री मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पिंका पार विकासखंड अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
👉बहाली आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
श्री मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा संभव दुर्ग को प्रेषित पत्र का पृष्ठांकन पत्र एवं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गे से दूरभाष में चर्चा उपरांत मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी को बहाल कर आगामी आदेश पर्यंत शासकीय प्राथमिक शाला पिंका पार विकासखंड अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव में पदस्थ किया जाता है।
0 Comments