क्लोजिंग माह और बैंक का हड़ताल.....जल्द ही निपटा लें जरूरी काम काज

shikshaklbnews- वित्तीय वर्ष का अंतिम माह अपने अंतिम चरण की ओर है, इस माह के अंत तक इस वित्तीय वर्ष के सारे कामकाज पूर्ण करने होंगे। यदि आपका बैंक संबंधी कोई कार्य है तो शीघ्र ही निपटा लें क्योंकि बैंक कर्मी सहित कई विभाग के कर्मचारी हड़ताल  पर जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 सूत्री मांग को लेकर दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं सैकड़ों स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर देश भर के करोड़ों कामगार ,कर्मचारी एवं अधिकारी राष्ट्रव्यापी आज तक हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं , बैंक के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे |

28 एवं 29 मार्च को देशभर के बैंक, बीमा, सामान्य बीमा, राज्य, केंद्र ,बीएसएनएल ,आयकर पोस्ट ऑफिस, कोयला, रक्षा, आशा ,उषा, आंगनबाड़ी ,मध्यान भोजन कर्मी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, खदान, भवन निर्माण, सार्वजनिक उपक्रमों ,अन्य संस्थानों के कामगार हड़ताल पर जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष का अंतिम महान होने के कारण बैंक संबंधी कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित हो सकती है, इसलिए 28 मार्च से पहले बैंक संबंधी सारे कामकाज निपटा लें।

बढ़ाई गई है तिथि -

देश भर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन बुलाई थी, जिसने बैंक कर्मचारी भी सम्मिलित होने वाले थे। बाद में संबंध में जानकारी दी गई किया और जो यह हड़ताल 23 और 24 फरवरी के स्थान पर 28 और 29 मार्च को होनी है।

चार दिन बंद रहेंगे बैंक-

28 एवं 29 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं ,उससे पहले 26 मार्च को शनिवार है और 27 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

हड़ताल में शामिल हो रहे हैं बैंक कर्मियों के प्रमुख मांगे इस प्रकार है-

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत किया जाए, बैंकों का निजीकरण रोका जाए, हेयरकट पर रोक लगाया जाए खराब ऋण की वसूली किया जाए, बैंक जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि किया जाए, ग्राहकों पर महंगे सेवकों का बोझ कम किया जाए, एनपीएस खत्म किया जाए डीए से संबंध पेंशन योजना बहाल किया जाए ,आउटसोर्सिंग बंद किया जाए भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जाए, सभी ठेका कर्मियों और बीसी को नियमित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments