सरकारी स्कूल का शिक्षक सरकारी स्कूल के खिलाफ बैठा धरने पर......लोक शिक्षण संचालनालय ने किया निलम्बित

shikshaklbnews- सरकारी स्कूल के शिक्षक को सरकारी स्कूल के संचालन के विरोध में धरने पर बैठना भारी पड़ गया, कलेक्टर महोदय द्वारा इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचनालय से संबंधित शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी ,लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सम्बन्धित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है |

पूरा मामला रायगढ़ जिले का है, जहां शासकीय नटवर उत्तर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने के विरोध में 'स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होकर नेतराम साहू व्याख्याता एलबी, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पर तरकेला, विकासखंड व जिला रायगढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी को हटाए जाने की मांग की गई थी।

 कलेक्टर महोदय ने लिया स्वतः संज्ञान-

एक शासकीय कर्मचारी द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन का विरोध करने व अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन में शामिल होकर जिलाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी को हटाए जाने की मांग करने पर कलेक्टर महोदय द्वारा स्वत संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ को संबंधित कर्मचारी को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।

 लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया निलंबन आदेश-

कलेक्टर महोदय जिला रायगढ़ के अनुशंसा के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा 9 मार्च 2022 को नेतराम साहू व्याख्याता एलबी शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तरकेला विकास खंड व जिला रायगढ़ के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

👉निलम्बन आदेश का पीडीऍफ़ 

निलम्बन अवधि मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होगा मुख्यालय -

लोक शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार नेतराम साहू व्याख्याता एलबी शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तरकेला का मुख्यालय निलंबन अवधि में  विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ जिला रायगढ़ निर्धारित किया गया है ।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments