shikshaklbnews- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए शालाओं को जारी अनुदान राशि के साथ-साथ रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत राशि हस्तांतरित की गई है। इस मद का उपयोग छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए किया जाना है।
राज्य के शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा EOI आमंत्रित किया गया था, जिसमें निर्धारित मापदंड के अनुसार shastrang indian mordern martial Art, SCO-193,2 ND ,floor sector -16 panchkula ,Haryana ,india का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया है।
इन शालाओं में होना है , रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण-
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा shastrang indian mordern martial Art, SCO-193,2 ND ,floor sector -16 panchkula ,Haryana ,india से अनुबंध किया गया है जिसके अनुसार प्रदेश की 12729 कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं 2203 हाई/हायर सेकेंडरी शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मार्च माह के अंतर तक पूर्ण करना होगा प्रशिक्षण-
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा किए गए अनुबंध के अनुसार shastrang indian mordern martial Art, SCO-193,2 ND ,floor sector -16 panchkula ,Haryana ,india को राज्य के शालाओं में 5 फरवरी से प्रारम्भ कर 25 मार्च तक प्रशिक्षण पूर्ण करना होगा। हालांकि 25 मार्च के लिए बहुत कम दिन शेष बचा है ऐसे में क्या सभी शालाओं में प्रशिक्षण पूर्ण हो पाता है या नहीं यह देखने वाली बात है।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की राशि भुगतान के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी हुआ निर्देश-
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 15 मार्च 2022 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी तथा समस्त जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को को पत्र जारी कर राज्य के शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की राशि जारी करने को कहा है।
👉 आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात shastrang indian mordern martial Art, SCO-193,2 ND ,floor sector -16 panchkula ,Haryana ,india के खाते में संबंधित प्रधान पाठक/ प्राचार्य को pfms के माध्यम से राशि भुगतान करना होगा।
👉सम्बन्धित एजेंसी का खाता क्रमांक यहाँ से प्राप्त करें
प्रशिक्षण उपरांत ही करना है भुगतान -
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत ही संबंधित फर्म को पी एफ एम एस के माध्यम से भुगतान करना है।
join our whatsapp groups -
0 Comments