स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में प्रवेश के सम्बंध में जारी हुआ विस्तृत दिशानिर्देश

SHIKSHAKLBNEWS-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। इस बार प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से किया जा सकेगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकता है।

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 31 मार्च 2022 को जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं तथा सत्र 2022- 23 में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित किया जाना है । उक्त दोनों स्कूलों में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षाओं में छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिए समय सीमा तय कर दी गई है।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश संबंधी तिथि-

♦ प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि- 5 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक।

♦ अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सीट आवंटन- 1 मई 2022 से 5 मई 2022 तक।

♦ प्रवेश संबंधी अन्य कार्यवाही- 5 मई 2022 से 10 मई 2022 तक।

कक्षा 1 में प्रवेश हेतु आयु सीमा-

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा 31 मई 2022 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होने पर ही प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु दिशा निर्देश-

आफ़लाइन तथा ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है आवेदन-

लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।

एक विद्यार्थी एक ही आवेदन-

आदेश के अनुसार एक विद्यार्थी एक ही विद्यालय के लिए आवेदन कर सकता है यह निर्देश स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों के लिए ही लागू रहेगा।

महतारी दुलार योजना के अंतर्गत प्रवेश को प्राथमिकता-

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों ही विद्यालयों में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार महतारी दुलार योजना के अंतर्गत पूर्णा महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आगे की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्राथमिकता-

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य के पूर्व से चल रहे 152 प्राथमिक तथा 153  पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी में प्राथमिकता के साथ एडमिशन दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेश के संबंध में निर्देश-

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों ही विद्यालयों में बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25% सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा इसके अलावा 25% से अधिक प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी सिस्टम से प्रवेश हेतु चयन किया जाना है।

👉आधिक जानकारी के लिए आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

प्रवेश संबंधी अन्य कार्यों के लिए सोसायटी लेगी निर्णय-

आज दिनांक 31 मार्च 2022 को जारी निर्देश के अनुसार स्कूल के क्षमता अनुसार प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाले सोसाइटी को होगा इसके अलावा कुल रिक्त पदों के 25% सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा।

Post a Comment

0 Comments