SHIKSHAKLBNEWS-सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/ शिक्षक तथा शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में वरिष्ठता निर्धारण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उच्च कार्यालय द्वारा त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची निर्धारण के संबंध में आदेश जारी करने के बाद ही त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कई विकास खंडों में किया गया है।
बार-बार निर्देश के बाद भी त्रुटि पूर्ण वरिष्ठता सूची उच्च कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने दो विकास खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी अधिकारी का जिम्मेदारी तय करते हुए लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।
मामला कबीरधाम जिले से है जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम जिला द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा को त्रुटि पूर्ण वरिष्ठता सूची उपलब्ध कराने के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है।
क्या है पूरा मामला-
जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के अनुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कवर्धा तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंडरिया द्वारा उच्च कार्यालय के निर्देश का पालन न करते हुए त्रुटिपूर्ण पदोन्नति प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने पर जिला स्तर पर संकलित करके संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गा को प्रेषित किया गया पूर्व में जारी पदोन्नति आदेश दिनांक 29 जनवरी 2022 में से विकासखंड कवर्धा से 4 एवं पंडरिया से 1 अपात्र शिक्षकों को निरस्त किया गया है।
👉जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस
दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशंसा की बात-
जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंडरिया तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कवर्धा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि जिन शिक्षकों का पदोन्नति आदेश निरस्त हुआ है कृत कार्यवाही करते हुए त्रुटिपूर्ण प्रस्ताव के लिए कौन-कौन अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए अपना लिखित स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर समक्ष प्रस्तुत करें ताकि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नाम अनुशंसा सहित भेजी जा सके।
join our whatsapp groups -
0 Comments