shikshaklbnews- शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/ शिक्षक तथा शिक्षक से पूर्व प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पदों पर चल रही पदोन्नति प्रक्रिया में फिलहाल कोर्ट में स्टे लगा हुआ है। पिछले चार से पांच बार कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है , परंतु शासन द्वारा सभी मामलों में जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण कोर्ट द्वारा आगामी सुनवाई तक स्टे यथावत रखा गया है।
पदोन्नति प्रक्रिया में स्टे लगने से हजारों शिक्षकों में निराशा है तथा बेसब्री से स्टे हटने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि शीघ्र ही स्टे हटने का संकेत मिल रहा है। यह खबर कुछ हद तक सही भी लग रहा है, क्योंकि संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा पदोन्नति हेतु आवश्यक कार्यवाही तेज कर दी गई है, ताकि कोर्ट से स्टे हटते ही शीघ्र ही पदोन्नति आदेश जारी किया जा सके।
👉शिक्षक एलबी अंतरिम वरिष्ठता सूची यहाँ से डाउनलोड करें👇
बिलासपुर संभाग में अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन-
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार उच्च वर्ग शिक्षक /प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (स्नातक प्रशिक्षित ), सहायक शिक्षक एलबी स्नातक प्रशिक्षित एवं शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग की 01.04.2022 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है |
संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची में दावा आपत्ति हेतु दिया गया है , 2 दिन का समय-
👉सहायक शिक्षक एलबी का संभाग स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची यहाँ से डाउनलोड करें 👇
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा दावा आपत्ति के पश्चात संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। वरिष्ठता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो इसके लिए शिक्षक एलबी सहायक शिक्षक एलबी को दावा आपत्ति हेतु अंतिम अवसर दिया गया है। जो भी शिक्षक एलबी /सहायक शिक्षक एलबी जिन्हें संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची में दावा आपत्ति लगता चाहता है , उसे आवश्यक दस्तावेज के साथ 25 और 26 अप्रैल 2022 को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर में अपना दावा पति प्रस्तुत करना होगा।
0 Comments