shikshaklbnews - महंगाई भत्ता में वृद्धि को लेकर चल रहे धरना आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संगठन ने मुख्य सचिव महोदय एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा के बाद सामूहिक अवकाश को स्थगित कर दिया है ,वहीं महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग को लेकर मंत्रालय कर्मचारियों , महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा सहित कुल 13 संगठनों का 11 से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक धरना प्रदर्शन रखा गया है। जिसमें मंत्रालयीन कर्मचारी संगठन द्वारा कल मुख्य सचिव महोदय एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से सकारात्मक चर्चा के उपरांत धरना आंदोलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें -ops लागु होने से पहले सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की कहानी
मंत्रालयीन कर्मचारी संगठन ने स्थगित किया धरना प्रदर्शन-
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग को लेकर 11 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर बैठे मंत्रालय कर्मचारी संगठन ने मुख्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से सकारात्मक चर्चा के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने के अपने निर्णय को स्थगित कर दिया है। मंत्रालय कर्मचारी संगठन द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री से मुख्य सचिव के चर्चा के अनुसार मंत्रालय सेटअप में वृद्धि करने, केंद्रीय सचिवालय के समान छत्तीसगढ़ सचिवालय के सहायकों के पदनाम परिवर्तन तथा वेतनमान में संशोधन, मंत्रालय भत्ता में बढ़ोतरी/ पुनरीक्षण के विषय में आगामी सप्ताह में निर्णय लिए जाने पर सहमति बनी है। इसके बाद मंत्रालय कर्मचारी संगठन द्वारा 13 अप्रैल 2022 के सामूहिक अवकाश को स्थगित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - कर्मचारियों को जल्द मिलेगी DA की सौगात -मुख्यमंत्री
आज भी जारी रहेगा महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन-
एक और जहां मुख्य सचिव और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से सकारात्मक चर्चा के उपरांत मंत्रालय कर्मचारी संगठन द्वारा 13 अप्रैल के धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है , वहीं महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने 13 अप्रैल के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को यथावत जारी रखा है। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा सोशल मीडिया में जारी सूचना के अनुसार महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के घटक संगठन की 11 अप्रैल से जारी धरना प्रदर्शन 13 अप्रैल को यथावत जारी रहेगा।
संघर्ष मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रालय कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से चर्चा के उपरांत महंगाई भत्ता पर मिले आश्वासन पर 13 अप्रैल के हड़ताल वापस ले लिया है इस निर्णय से संघर्ष मोर्चा की हड़ताल का कोई सरोकार नहीं है।
इसे भी पढ़ें -एंडलाइन आकलन समय सारणी
महंगाई भत्ता में जल्द वृद्धि करने मुख्यमंत्री दे चुके हैं आश्वासन-
0 Comments