shikshaklbnews -प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित शासकीय और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। भीषण गर्मी के मद्देनजर एंड लाइन आकलन में आंशिक संशोधन करते हुए 24 अप्रैल तक आकलन पूर्ण करने हेतु समय सारणी जारी किया गया है, वही 25 अप्रैल को होने वाले एन्डलाइन आकलन को बच्चों के लिए स्वैच्छिक कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 5 मई तक शाला सञ्चालन का आदेश जारी किया गया है ,वहीं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण एवं विभागीय योजनाओं का नियमित संचालन हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने का आदेश प्रसारित किया गया है |
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले के अंतर्गत समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त प्राचार्य को निर्देश जारी कर 5 मई 2022 तक सभी शिक्षकों तथा संस्था प्रमुखों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर परीक्षा एवं अन्य कार्य संपादित करने को कहा गया है। वहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ ,जिला सुकमा द्वारा प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण एवं विभागीय योजनाओं का नियमित संचालन हेतु बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है |
👉अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश का पीडीऍफ़ देखें
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 4 , 5 मई को प्रस्तावित है मुख्यमंत्री का दौरा-
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 4 मई या 5 मई 2022 को बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मुख्यमंत्री महोदय का दौरा संभावित है । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दौरा तक सभी शिक्षक संस्था में नियमित उपस्थित रहकर परीक्षा एवं अन्य कार्य संपादित करते रहेंगे किसी भी परिस्थिति में संस्था बन्द न रहे।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश-
कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ ,जिला सुकमा द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2022 को सर्व संकुल प्राचार्य, सर्व संकुल समन्वयक, सर्व संस्था प्रमुख विकासखंड छिंदगढ़ को जारी निर्देश में कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश अवधि में प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण एवं विभागीय योजनाओं का नियमित संचालन किया जाना है इस कार्य हेतु संकुल एवं शाला के अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता होना आवश्यक है।
👉विकास खंड शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय न छोड़ने का आदेश
कर्मचारी मुख्यालय न छोड़े , जवाबदारी संकुल प्राचार्य की-
विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ द्वारा जारी निर्देश में समस्त प्राचार्यों यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है , कि उनके संकुल के अंतर्गत कोई भी विभागीय कर्मचारी बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। यदि कोई विभागीय कर्मचारी बगैर अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है जिससे विभागीय गतिविधियों के संचालन प्रभावित होता है तो जिम्मेदार कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नाम प्रस्तावित करने को कहा गया है।
0 Comments