सरकारी स्कूल के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी मे बात करना सीखाकर डोंगीपानी स्कूल का नाम रोशन करने वाले शिक्षक बर्खास्त

shikshaklbnews -सरकारी स्कूल के बच्चों को धाराप्रवाह अंगेजी में बात करना सिखाने वाले शासकीय प्राथमिक शाला डोंगीपानी के शिक्षक शशि कुमार बैरागी को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वे  स्वयं नौकरी छोड़ने के इच्छुक थे, उन्होंने नौकरी से त्याग पत्र भी दिया था, लेकिन इस्तीफा से जुड़ी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने की वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

महज 200 का आबादी वाला डोंगीपानी उस समय सुर्खियों में आया था , जब यहां के सरकारी स्कूल के बच्चों का अंग्रेजी में बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।  रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डोंगी पानी घने जंगलों के बीच स्थित है, यहां के लोग मुश्किल से टूटी-फूटी हिंदी में ही बात कर पाते हैं , परन्तु यहां के सरकारी स्कूल के बच्चे अंग्रेजी में फर्राटेदार बात करते हैं। परंतु जिस शिक्षक ने बच्चों को अंग्रेजी में धाराप्रवाह बात करना सिखाया है ,उन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला- 

शासकीय प्राथमिक शाला डोंगीपानी के शिक्षक शशि कुमार बैरागी 16 नवंबर 2021 से बिना सूचना के स्कूल से गायब थे । विभाग द्वारा उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था ,परंतु उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए सहायक शिक्षक एलबी शशि कुमार बैरागी को बिना सूचना के लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया है।

अवकाश स्वीकृत नहीं होने पर बिना सूचना के ही छुट्टी पर चले गए- शशि कुमार बैरागी

शशि कुमार बैरागी के अनुसार उनके द्वारा विभाग से अवकाश मांगा गया था , परंतु उन्हें अवकाश स्वीकृत नहीं की गई। इसके अलावा उनके द्वारा नो वर्क नो पेमेंट की पेशकश भी की गई थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया, जिसके कारण वे बिना सूचना के ही छुट्टी पर चले गए।

त्यागपत्र देने के बाद भी क्यों किया गया है , बर्खास्त-

शशि कुमार बैरागी के अनुसार उन्होंने 7 फरवरी 2022 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला को अपना इस्तीफा भेज दिया था। शिक्षा विभाग द्वारा त्याग पत्र के जवाब में एक पत्र जारी किया था, जिसमें शशि कुमार बैरागी को निर्धारित नियमों की जानकारी देते हुए 1 माह पूर्व सूचना देने या 1 माह का वेतन जमा करने की बात कही गई थी , लेकिन शशि कुमार बैरागी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ने की बात आ रही है, सामने-

खबरों की मानें तो शशि कुमार बैरागी की नेटवर्किंग कंपनी के साथ जुड़कर काम करने की बात सामने आ रही है, हालांकि शशि कुमार बैरागी ने इस आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि वे किसी भी नेटवोर्किंग कंपनी से नहीं जुड़े हैं | शशि कुमार बैरागी किन कारणों से इस्तीफा देने का फैसला किए हैं, इस संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments