डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षक और कर्मचारी बर्खास्त

shikshaklbnews- फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने वाले 16 शिक्षक और कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी सेवा समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है। बताया जाता है कि इन सभी कर्मचारियों को नियमों को ताक पर रखकर नौकरी दे दी गई थी , तब से सभी कर्मचारी नियमित सेवा दे रहे थे |

पूरा मामला दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नियुक्ति से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कुछ लोगों को नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति दे दी गई है। इसके बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर पुरे मामले का खुलासा हुआ है |

कलेक्टर के निर्देशानुसार DEO ने किया मामले की जांच-

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्जी तरीके से नियुक्ति की शिकायत जब कलेक्टर के पास पहुंचा, तो कलेक्टर डॉ एस एन भूरे ने जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन को मामले की जांच कराने का निर्देश दिए थे | जिला पंचायत सीईओ ने जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को सौंपी थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए जांच में सभी शिकायत सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने करीब 16 संविदा कर्मचारियों और शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त करने का निर्देश दिए थे, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने वाले संविदा कर्मचारियों और शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

पिछले एक साल से कर रहे थे नौकरी-

पिछले साल जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती हेतु वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति दे दी गई थी, तब से ये स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सेवा दे रहे थे। क्या बर्खास्त सभी कर्मचारियों से वसूली की थी कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

शिक्षा विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवाल के घेरे में -

इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की सख़्ती के बाद यह पूरी कार्यवाही हुई है। जल्द ही इस घटना में संलिप्त चयन समिति से लेकर नोडल तक जांच के दायरे में आ सकते हैं और उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments