shikshaklbnews - बड़ी खबर माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित/ स्वाध्यायी और अवसर वाले विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा 2022 हेतु समय सारणी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षा दिनांक 4 जुलाई 2022 से 12 जुलाई 2022 के मध्य संपन्न होगा, वही कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षा दिनांक 4 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 के मध्य संपन्न होगा।
परीक्षा हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पाली में ही होगी। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा संपन्न होना है। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पूरक/ अवसर परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और 2 विषय के लिए ₹240 शुल्क निर्धारित किया गया था , वहीं 2 से अधिक विषयों के लिए ₹460 शुल्क तय किया गया था।
परीक्षा संबंधी निर्देश-
1 .माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा परीक्षार्थी को समय सारणी को भलीभांति नोट करने को कहा गया है।
2. स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक/ प्रायोजना परीक्षाएं परीक्षा केंद्र पर ही संचालित करने को कहा गया है। वही आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक प्रायोजना परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी संचालित की जा सकेगी। प्रायोगिक /प्रायोजना की तिथि और समय के लिए केंद्राध्यक्ष से सतत संपर्क में रहने को कहा गया है।
3. माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में कभी भी पूर्व सूचना एवं परिवर्तन कर सकता है।
4. कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षा कक्षा दसवीं हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होगी, वही कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षा बारहवीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होगी।
5. मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत संपन्न होगी।
6. नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर समय सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षा हेतु निर्धारित समय-
परीक्षार्थी स्थान ग्रहण- प्रातः 9:00 बजे से
उत्तर पुस्तिका वितरण- प्रातः 9:05 बजे से
अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र वितरण- प्रातः 9:10 बजे से
उत्तर लेखन कार्य- प्रातः 9:15 बजे से 12:15 तक
कक्षा दसवीं हेतु समय सारणी-
सोमवार, दिनांक 4 .07. 2022- हिंदी ,हिंदी विशिष्ट ,हिंदी सामान्य
मंगलवार, दिनांक 5 .07.2022 - अंग्रेजी ,अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट
बुधवार , दिनांक 6.07.2022 - सामाजिक विज्ञान
गुरुवार,दिनांक 07.07. 2022 - विज्ञान
शुक्रवार ,दिनांक 8.07.2022 - ऑर्गेनाइज्ड स्टेलिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर एग्रीकल्चर ,मीडिया एंड एंटरटेनमेंट टेलीकम्युनिकेशन ,बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वैलनेस ,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर |
शनिवार , दिनांक 09.07. 2022 - मराठी, उर्दू ,पंजाबी ,हिंदी ,बंगाली ,गुजराती ,तेलुगू ,तमिल ,मलयालम ,कन्नड़, उड़िया , संस्कृत |
सोमवार ,दिनांक 11:07.2022 - गणित
मंगलवार , दिनांक 12 .07. 2022 - केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत , केवल मूकबधिर तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग
कक्षा बारहवीं हेतु समय सारणी-
सोमवार, दिनांक 4 .07. 2022- हिंदी ,हिंदी विशिष्ट ,हिंदी सामान्य
मंगलवार, दिनांक 5 .07.2022 - अंग्रेजी ,अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट
बुधवार , दिनांक 6.07.2022 - नवीन पाठ्यक्रम भूगोल , पुराना पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम भूगोल
गुरुवार,दिनांक 07.07. 2022 - नवीन पाठ्यक्रम-इतिहास, भौतिक शास्त्र ,व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूड एंड ब्यूटीशियन । पुराना पाठ्यक्रम - इतिहास |
शुक्रवार ,दिनांक 8.07.2022 - नवीन पाठ्यक्रम -जीव विज्ञान ,अर्थशास्त्र, इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन, एलिमेंट्स आफ एनिमल हस्बेन्ड्री एन्ड पोल्ट्री फार्मिंग, हिस्ट्री आफ इंडियन आर्ट ,एलिमेंट्स आफ साइंस ।
शनिवार , दिनांक 09.07. 2022 - वाणिज्यिक गणित |
👉अधिक जानकारी के लिए मंडल द्वारा जारी निर्देश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
सोमवार ,दिनांक 11:07.2022 - नवीन पाठ्यक्रम - गणित ।
मंगलवार , दिनांक 12 .07. 2022 - नवीन पाठ्यक्रम- राजनीति विज्ञान ,रसायन शास्त्र, लेखाशास्त्र ,क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर ,स्टील लाइफ एंड डिजाइनिंग , फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड, पुराना पाठ्यक्रम - राजनीति विज्ञान ।
बुधवार , दिनांक 13.07.2022 - नवीन पाठ्यक्रम- समाज शास्त्र ,मनोविज्ञान, भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टाइपिंग ,कृषि, होम साइंस आर्ट्स कला ।
गुरुवार,दिनांक 14 .07. 2022 - संस्कृत ।
शुक्रवार ,दिनांक 15.07.2022 - कंप्यूटर एप्लीकेशन।
शनिवार , दिनांक 16.07. 2022 - मराठी, उर्दू ,पंजाबी ,हिंदी ,बंगाली ,गुजराती ,तेलुगू ,तमिल ,मलयालम ,कन्नड़, उड़िया |
0 Comments