प्राथमिक शालाओं में FLN के क्रियान्वयन हेतु enabling condition तैयार करने जारी हुआ निर्देश

shikshaklbnews - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा प्राथमिक शालाओं में FLN के क्रियान्वयन हेतु enabling condition तैयार करने निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए 10 enabling condition तैयार किया गया है ,जिसके अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शालाओं को कार्य करना होगा |

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सबसे पहला और महत्वपूर्ण लक्ष्य सन 2026 तक मूल भाषाई एवं गणितीय कौशलों को सभी बच्चों द्वारा हासिल किया जाना है। राज्य में बच्चों की वर्तमान स्थिति असर रिपोर्ट आदि को देखने पर इस लक्ष्य को हासिल किए जाने हेतु भी बहुत सारे प्रयास और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है।

enabling condition क्या है -

enabling condition का हिंदी में अर्थ होता है सक्षम करने की स्थिति, यदि हम राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के परिपेक्ष में इनेबलिंग कंडीशन का अर्थ देखें तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत FLN के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक स्कूल को सक्षम करने की स्थिति।राज्य कार्यालय द्वारा इसके लिए शुरुआती चरण में 10 इनेबलिंग कंडीशन तैयार कर भेजा गया है जिसे प्रत्येक स्कूलों में इंप्लीमेंट करना होगा |

 संकुल समन्वयक पहले अपने शाला को बनाएंगे आदर्श-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत FLN क्रियान्वयन को आगामी सत्र के प्रारंभ से ही बहुत सक्रिय रखा जाना है। इसके लिए संकुल समन्वयक अपनी शाला को आदर्श शाला के रूप में विकसित करेंगे तथा अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने एवं सभी शालाओं को नियमित अकादमिक समर्थन देने का कार्य करेंगे।

राज्य कार्यालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि आगामी सत्र में केवल संकुल समन्वयक अपनी शाला में नियमित अध्यापन एवं अन्य शालाओं में अकादमिक समर्थन का कार्य ही करेंगे अन्य गैर अकादमी कार्यों में शामिल न करने को कहा गया है।

 सत्र प्रारंभ से ही शत-प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में किया जाना है FLN का क्रियान्वयन-

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सत्र के प्रारंभ से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत FLN का क्रियान्वयन शत प्रतिशत प्राथमिक शालाओं में किया जाना अनिवार्य है। इसके क्रियान्वयन हेतु सभी प्राथमिक शालाओं में enabling condition स्थापित करने को कहा गया है।

 👉 10 अनवार्य enabling condition कौन -कौन से जिस पर प्रत्येक प्राथमिक स्कूलों को कार्य करना है, देखने लिए यहां क्लिक करें

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा तैयार 10 इनेबलिंग कंडीशन को प्रत्येक स्कूलों में लागू करना होगा | इस पूरी प्रक्रिया की जवाबदेही जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है, वहीं शैक्षिक समन्वयक अपने स्कूलों को FLN क्रियान्वयन के लिए आदर्श बनाने के साथ-साथ अपने संकुल क्षेत्र के अन्य स्कूलों में अकादमी के सहयोग करेंगे। राज्य कार्यालय द्वारा उक्त 10 एनबलिंग कंडीशन को प्रत्येक प्राथमिक शाला में लागू कर नियमित ट्रैकिंग की व्यवस्था करते हुए FLN के लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया है।

join our whatsapp groups -

Post a Comment

0 Comments