16 जून से ही स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई

 shikshaklbnews-16 जून से शिक्षा सत्र 2022-23 शुरू होने जा रहा है। शाला खुलने के पहले स्कूलों में आवश्यक तैयारी हेतु संयुक्त संचालक बिलासपुर ने संभाग के अंतर्गत समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लिया ,जिसमें 24 बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में संयुक्त संचालक आरएन हीराधरन ने कहा कि हर साल 1 जुलाई से स्कूल खुलते थे , लोग यही जानते हैं कि जुलाई में ही बच्चे स्कूल जाएंगे ,जबकि इस बार 16 जून से पढ़ाई शुरू हो जाएगी । इस कारण प्राचार्य और शिक्षक अपने स्कूल गांव में पालकों को जाकर बताएंगे , कि 16 जून से ही स्कूल खुल रहा है और पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इस लिए बच्चों को स्कूल भेजें।

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति, शाला भवन की रंगाई-पुताई, शौचालय, रसोईघर, मध्यान भोजन संचालन हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश का संभाग में सहीं तरीके से इम्प्लीमेंट हो इस बाबत संयुक्त संचालक द्वारा यह बैठक रखा गया था |

 स्कूलों में 16 जून से ही शुरू होगी पढ़ाई-

संयुक्त संचालक ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अभी तक लोग यही समझते हैं कि हर साल एक जुलाई से स्कूल खुलता है। इसलिए बच्चे 1 जुलाई से ही स्कूल जाएंगे। जबकि इस बार 16 जून से ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी , इसके लिए शिक्षक अभी से अपनी डायरी तैयार कर रखेंगे , कि उन्हें स्कूल शुरू होते ही क्या-क्या पढ़ाना है । किस सप्ताह बच्चों को क्या पढ़ाएंगे।

16 जून से ही मध्यान भोजन  बनाने के निर्देश-

राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार चूंकि इस साल सत्र शुरू होते ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी । बच्चे 16 जून से ही स्कूल आने लगेंगे इसलिए इस बार मध्यान्ह भोजन 16 जून से ही बनना शुरू हो आ जाएगा । मध्यान भोजन में छात्रों को ताजा सब्जी ही देनी है।

साइकिल ,यूनिफार्म ,पुस्तक वितरण , वित्तीय अभिलेखों का काम समय पर करें पूरा-

संयुक्त संचालक ने बैठक में उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा कि मॉडल शौचालय के लिए बजट बनाकर भेजें, जिस स्कूल में शिक्षकों और कमरों की कमी है, वहां के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें । साइकल यूनिफार्म, पुस्तक वितरण का काम समय रहते पूरा किया जाना चाहिए| वित्तीय अभिलेखों को भी समय पर मेंटेन कर लें। संयुक्त संचालक में सभी से कहा कि जैसे ही स्कूल खुलेगी उसके बाद औचक निरीक्षण किया जाएगा | इस दौरान गलती मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी।

join our whatsapp groups -


👉शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें👈 

Post a Comment

0 Comments