shikshaklbnews- 16 जून 2022 से शिक्षा सत्र 2022-23 शुरू होने जा रहा है, ऐसे में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विभागीय योजनायों के क्रियान्वयन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है | जिसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार एक माह तक शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक मॉनिटरिंग करेंगे और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी 16 जून 2022 से 15 जुलाई 2022 तक स्कूलों का अवलोकन करेंगे । इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निशुल्क गणवेश वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण ,मध्यान्ह भोजन योजना, आरटीआई के तहत प्रवेश ,छात्रवृत्ति ,महतारी दुलार योजना ,उपयुक्त शाला भवन की स्थिति, शौचालय, बालवाड़ी केंद्रों का संचालन आदि के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे। अनुपस्थिति शिक्षकों विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाहीं भी करेंगे |
अलग-अलग स्तर के अधिकारी 10-10 स्कूलों का करेंगे, निरीक्षण-
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी संभागीय संयुक्त संचालक उपसंचालक सहायक संचालक अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत न्यूनतम 10-10 स्कूलों जिसने हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल शामिल हैं का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार सभी जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा जिला परियोजना समन्वयक प्राचार्य डाइट न्यूनतम 10-10 शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे , वही विकास खंड स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में से न्यूनतम 10-10 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। संकुल स्तर पर हर सेकेंडरी स्कूल के सभी प्राचार्य संकुल समन्वयक अपने-अपने स्कूलों में न्यूनतम 5,-5 मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करेंगे , प्रतिवेदन-
निरीक्षणकर्ता अधिकारी निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ,प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, संचालक एससीईआरटी, प्रबंध संचालक हथकरघा संघ, संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएंगे। निरीक्षण के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट अभितम के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन 25 जुलाई 2022 तक के संभागीय संयुक्त संचालक को उपलब्ध कराएंगे।
स्कूलों का निरीक्षण हेतु अधिकारियों सूची जारी हुआ-
👉जिलावार अधिकारीयों की सूची यहाँ से डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में स्कूलों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सुचारू पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु राज्य स्तरीय अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त अधिकारी आवंटित जिले में शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करेंगे तथा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
0 Comments