स्कूलों में निरिक्षण के दौरान देखे जाने वाले प्रमुख बिंदु

shikshaklbnews- शिक्षा सत्र शुरू होते ही राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण शुरू हो गया है। राज्य स्तर से लेकर मैदानी अमले तक के अधिकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। निरिक्षण के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति, शाला भवन की रंगाई पुताई ,शौचालय, रसोईघर, मध्यान भोजन आदि की स्थिति तथा गुणवत्ता देखा जा रहा है ।

दिनांक 27 मई 2022 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर द्वारा प्रभारी अधिकारियों की सूची जारी की गई है , जिसके अनुसार 15 जून से 15 जुलाई 2022 तक सभी अधिकारी स्कूलों का सघन मॉनिटरिंग करेंगे तथा राज्य कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का परीक्षण करेंगे तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी करेंगे। 

👉 जिलावार निरिक्षण कर्ता अधिकारीयों की सूची 

निरिक्षण के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक/ अधिनस्थ उपसंचालक/ सहायक संचालक अपने प्रभार वाले जिले में न्यूनतम 10-10 शालाओं में जिसमें प्राथमिक से लेकर है सेकेंडरी तक शामिल है ,का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। वहीं जिला स्तर के सभी अधिकारी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी /अधीनस्थ सहायक संचालक /जिला परियोजना समन्वयक /डाइट प्राचार्य द्वारा न्यूनतम 10-10 शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी /सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी /विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा कार्य क्षेत्र के अंतर्गत न्यूनतम 10-10 मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य तथा संकुल समन्वयक अपने संकुल ओं में न्यूनतम 5-5 शालाओं में दिल एवं प्राइमरी शामिल है का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान शालाओं में देखे जाने वाले मुख्य योजनाएं -

शिक्षकों की उपस्थिति- निरीक्षण कर्ता अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र जिला/विकासखंड /संकुल में मुख्य रूप से जिन चीजों का निरीक्षण करेंगे, उसमें सबसे पहला है शिक्षकों की उपस्थिति, इसमें मुख्य रूप से शाला में कुल पदस्थ शिक्षकों की संख्या, निरीक्षण के समय शाला में उपस्थित शिक्षकों की संख्या ,निरीक्षण के समय शाला में अनुपस्थित शिक्षकों के नाम पदनाम नोट करेंगे।

विद्यार्थियों की उपस्थिति/ गुणवत्ता का स्तर- इसके अंतर्गत शाला में कक्षावार विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति का प्रतिशत दर्ज किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सामान्य/ अच्छा /बहुत अच्छा/ उत्कृष्ट/निराशाजनक/ स्तरहीन, विद्यार्थियों में गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास के संबंध में जानकारी लेंगे।

शाला परिसर में उपलब्ध संसाधन /संचालित गतिविधियां- इसके अंतर्गत शाला में शौचालय/ मूत्रालय की पृथक -पृथक व्यवस्था है या नहीं, शाला में पेयजल की समुचित व्यवस्था है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।

मध्यान्ह भोजन योजना- निरीक्षण कर्ता अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से जुड़ी सबसे ज्यादा जानकारी लेंगे। जिसमें क्या शाला में मध्यान भोजन योजना संचालित है, मीनू अनुसार स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है या नहीं, रसोइयों का मानदेय प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है या नहीं, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क गठान से लिंकेज हो चुका है या नहीं, यदि हां ना सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है कि तो किन, माटी पूजन महा अभियान के तहत शाला परिसर में साग सब्जी का उत्पादन की स्थिति, योजना संबंधी कोई शिकायत है या कोई सुझाव।

छात्रवृत्ति- निरीक्षण कर्ता अधिकारी निःशुल्क छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि डीबीटी द्वारा पात्र विद्यार्थियों के खाते में जमा हो चुकी है या नहीं ,इस संबंध में जानकारी लेंगे , यदि नहीं जमा नहीं हुआ है तो कारण भी दर्ज करेंगे।

निशुल्क गणवेश , पाठ्य पुस्तक , निशुल्क साइकिल वितरण योजना- क्या शाला के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश प्राप्त हो चुका है, यदि हां तो उनकी गुणवत्ता कैसी है ,और यदि प्राप्त नहीं हुआ है तो कारण भी दर्ज करेंगे। वहीं निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है या नहीं कारण सहित जानकारी लेंगे। निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शाला के सभी पात्र बालिकाओं को निशुल्क  साइकिल प्राप्त हो चुकी है या नहीं उसकी गुणवत्ता कैसी है और यदि प्राप्त नहीं हुई है तो कारण क्या है?

बालवाड़ी का संचालन- यदि विद्यालय परिसर में बालवाड़ी केंद्र स्वीकृत हुआ है तो संचालन की स्थिति क्या है , इस संबंध में भी निरीक्षण कर्ता अधिकारी जानकारी लेंगे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिंदी माध्यम शाला- निरीक्षण कर्ता अधिकारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम शालाओं का भी निरीक्षण करेंगे, जिसके अंतर्गत शाला भवन की स्थिति ,वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ,स्वीकृत पद अनुसार प्राचार्य/ शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है नहीं ,स्वीकृत पद संख्या अनुसार विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है या नहीं, पुस्तकालय, मैदान की स्थिति, खेल ,प्रयोगशाला, कक्ष निरीक्षण करेंगे।

 👉अधिक जानकारी के लिए निरीक्षण कर्ता का प्रतिवेदन फॉर्मेट यहां से डाउनलोड करें

 इसके अलावा निरीक्षण कर्ता अधिकारी द्वारा अंत में अपना सुझाव एवं अभिमत दिया जाएगा ,साथ ही शाला प्रबंधन समिति का बैठक नियमित रूप से हो रहा है या नहीं इस संबंध में भी जानकारी लेंगे।

join our whatsapp groups -

Post a Comment

0 Comments