shikshaklbnews- शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रही पदोन्नति प्रक्रिया में फिलहाल स्टे लगा हुआ है , जिसकी सुनवाई 24 जून को होनी है। विभाग द्वारा उम्मीद की जा रही है कि 24 जून को सुनवाई के बाद पदोन्नति प्रक्रिया से स्टे हट सकती है यही कारण है कि पदोन्नति हेतु सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जा रहा है, ताकि स्टे हटते ही शीघ्र ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू किया जा सके।
ज्यादातर संभागों में पहले ही अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। पात्र शिक्षकों से गोपनीय चरित्रावली तथा चल अचल संपत्ति का विवरण जमा करने का निर्देश जारी किया गया है, परंतु कुछ संभागों में पदोन्नति प्रक्रिया हेतु जारी अंतिम वरिष्ठता सूची में अभी भी समस्या बनी हुई है , क्योंकि अभी भी वरिष्ठता सूची से कई पात्र शिक्षकों का नाम गायब है।
कई पात्र शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची से गायब-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शिक्षक तथा शिक्षा से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर पदोन्नति हेतु संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी अंतिम वरिष्ठता सूची में कुछ पात्र शिक्षकों का नाम सूची से बाहर है तथा विभिन्न प्रकार की त्रुटियाँ भी सामने आई है |
टीचर्स एसोसिएशन ने वरिष्ठता सूची में सुधार हेतु सौपा ज्ञापन -
कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी अंतिम वरिष्ठता सूची में कई पात्र शिक्षकों का नाम छूट जाने के कारण टीचर्स एसोसिएशन ने संभागीय संयुक्त संचालक आरएन हीराधर से मुलाकात कर वरिष्ठता सूची में विसंगतियों से अवगत कराते हुए आग्रह किया, कि सीनियरिटी लिस्ट में सुधार का मौका दिया जाए।
23 जून तक हो सकता है, वरिष्ठता में सुधार-
टीचर्स एसोसिएशन के मांग पर संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर संभाग को एक आदेश जारी किया गया है , जिसमें कहा गया है कि शिक्षक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शिक्षक एलबी एवं सहायक शिक्षक एलबी की संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूची 01.04. 2022 की स्थिति में जारी की गई है। शिक्षक संगठनों से प्राप्त पत्रों के अनुसार नाम नहीं जोड़ने एवं विभिन्न प्रकार की त्रुटियों की जानकारी प्राप्त हो रही है जिस के निराकरण हेतु आप अपने स्थापना खंड प्रभारी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 21 जून 2022 से 23 जून 2022 तक इस कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देश देवें।
👉संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी निर्देश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
इस तरह विकास खंड स्तर से प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर अब 23 जून तक अंतिम वरिष्ठता सूची में सुधार हो सकता है ,परन्तु इसके लिए दावा -आपति नहीं मंगाया गया है | विकास खंड प्रस्तुत सूची के आधार पर सुधार होगा |
join our whatsapp groups -
0 Comments