शाला के बाहरी दीवार पर शिक्षकों का फोटो चस्पा करने का निर्देश जारी हुआ

shikshaklbnews- शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के फोटो को शाला परिसर में कार्यालय के सम्मुख बाहरी दीवाल में प्रदर्शित करने का निर्देश जारी हुआ है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिला छत्तीसगढ़ को जारी निर्देश में कहा गया है कि शाला के बाहरी दीवाल पर शाला में पदस्थ शिक्षकों की फोटो 10 दिवस के अंदर चस्पा करने की कार्यवाही संपन्न करें।

दरअसल राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ को प्रदेश के विभिन्न सुदूर अंचलों में स्थित शालाओं में निरीक्षण के दौरान प्रॉक्सी अर्थात अपने स्थान पर किसी एवजी शिक्षकों के कार्यरत होने की समस्या संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समस्त शालाओं में शिक्षकों की फोटो बाहरी दीवाल पर चस्पा करने को कहा गया है।

राज्य कार्यालय द्वारा आदेश जारी 👇

आगामी 10 दिनों में स्कूलों में निम्न कार्य करने का निर्देश-

आगामी 10 दिनों के भीतर सभी शालाओं में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के फोटो एवं उनके नाम सहित विवरण बाहरी दीवाल पर प्रदर्शित करना होगा।

शालाओ में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के दस्तावेजों का कार्यालय में वेरिफिकेशन आदि करते हुए कार्यरत शिक्षकों का प्रमाणीकरण करना होगा।

शाला प्रबंधन समिति के साथ कभी कार्यरत साथी शिक्षकों का परिचय सत्र आयोजित करना होगा तथा प्रत्येक शिक्षक को शाला प्रबंधन समिति के समक्ष शाला गुणवत्ता सुधार हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रस्तुतीकरण करना होगा।

 प्रोक्सी अथवा एवजी शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उसकी शिकायत संकुल सैनिकों के माध्यम से विकास खंड शिक्षा अधिकारी को करने की व्यवस्था बनाना होगा ताकि उस पर तत्काल एक्शन लिया जा सके।

स्कूलों में द्वितीय चरण का निरिक्षण अभियान शुरू-

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले 2 सालों के बाद समय पर स्कूलों का संचालन शुरू हो सका है। राज्य शासन पिछले 2 सालों में हुए बच्चों के लर्निंग लॉस को पूरा करने की हर संभव प्रयास कर रही है।

👉आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

बच्चों के  शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर सत्र की शुरुआत 16 जून से ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी,  साथ ही राज्य कार्यालय स्कूलों में सघन मॉनिटरिंग का आदेश जारी किया गया है। पहले चरण में 16 जून से 15 जुलाई तक राज्य कार्यालय से लेकर फील्डस्तर तक के कार्यालय द्वारा स्कूलों का मॉनिटरिंग किया गया। द्वितीय चरण में 18 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों में निरीक्षण का निर्देश जारी किया गया है।

  join our whatsapp groups -

Post a Comment

0 Comments