इस माह अधिकारी कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाएगा वेतन........

shikshaklbnews- अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक समस्त विभाग के अधिकारी - कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कार्यालयों में ताले लटके हुए हैं और स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराने तक के लिए कर्मचारी नहीं है।

कल याने 25 जुलाई को राजधानी रायपुर सहित ज्यादातर जिला, तहसील,ब्लाक मुख्यालयों में हड़ताल का असर देखने को मिला, वाहन चालक संघ के हड़ताल में शामिल होने से अधिकारियों को गाड़ी खुद ड्राइव पर ले जाना पड़ा। हड़ताल का असर कर्मचारियों वेतन पर भी पड़ने वाला है |

हड़ताल के कारण कई विभागों में वेतन पत्रक तैयार नहीं-

प्रतिमाह अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन पत्रक माह के 25 तारीख तक बन कर तैयार हो जाता है और ट्रेजरी में जमा हो जाता है, परंतु सभी विभागों के अधिकारी - कर्मचारी हड़ताल पर हैं , इसलिए वेतन पत्रक तैयार नहीं हो पाया है। कुछ विभागों में वेतन बन गए हैं परंतु हड़ताल के चलते अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

समय पर नहीं मिल पाएगा वेतन-

ज्यादातर विभागों में या तो वेतन पत्रक तैयार नहीं हो पाया है या फिर स्वीकृति नहीं मिल पाई है, ऐसे में कर्मचारियों को शायद ही सही समय पर वेतन का भुगतान हो, क्योंकि हड़ताल से वापसी के बाद वेतन पत्रक तैयार किया जायेगा फिर बिल ट्रेजरी को भेजा जायेगा ,जिसमे समय लगेगा |

ज्यादातर कर्मचारियों को सताने लगी है ईएमआई की चिंता-

ज्यादातर कर्मचारियों का किसी ना किसी प्रकार का लोन होता है , जिसका इंस्टॉलमेंट माह अंत में वेतन से कटता है, चुंकि हड़ताल के कारण वेतन बनने में देरी होगी, इसे कर्मचारियों को ईएमआई की चिंता सताने लगी है साथ ही पेनाल्टी भी भरना पड़ेगा |

सरकार DA और HRA देगी तो चूका देंगे -

इस सम्बन्ध में कुछ शिक्षक पदाधिकारियों से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अधिकारी -कर्मचारियों को प्रति माह 8 हजार से 15 हजार तक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है | पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी विभाग के संगठन एक बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं | सरकार पर पहले ही दिन से दबाव बढ़ा है ,हमारी मांग शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है ,फिर हम ईएमआई आसानी से चूका देंगे |

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments