shikshaklbnews-राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 18 जुलाई 2022 से स्कूलों में द्वितीय चरण का विशेष निरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है। राज्य कार्यालय से लेकर फील्डस्तर स्तर तक के अधिकारियों द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। दरअसल प्रदेश में बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य कार्यालय द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य रुप से शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग जिले में अलग -अलग तरह का डिजिटल तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ जिलों में शिक्षकों का समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति लिंक जारी किया गया है,तो कुछ जिलों में टाइम स्टेम्प कैमरे से फोटो भेजनें का निर्देश है, तो कुछ जिलों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए ऐप डेवलप किया गया है।
सरगुजा जिले में स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति लिंक जारी किया गया है | उपस्थिति लिंक से प्राप्त सूचना के आधार पर शाला से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है |
40 शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस-
जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर जिला सरगुजा द्वारा 40 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के अनुसार ज्यादातर शिक्षक उपस्थिति लिंक से प्राप्त सूचना के आधार पर अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित पाए गए हैं।
तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर जिला सरगुजा द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि उपस्थिति लिंग से प्राप्त सूचना के आधार पर आप अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित पाए गए हैं | आपका यह कृत्य कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम- 3 व उप नियम -7 से सर्वथा विपरीत होने के कारण आप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत शास्ती योग्य है। अनुपस्थिति के संबंध में जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर उचित माध्यम से कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है।
👉यहाँ से डाउनलोड करें पूरी सूची
डिजिटल उपस्थिति में हो रही है तकनीकी परेशानी-
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से डिजिटल उपस्थिति के संबंध में शिक्षकों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है, कि कहीं सर्वर की समस्या है तो कहीं डिजिटल ऐप ही सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में शिक्षकों का कहना है, कि कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है परंतु अधिकारीयों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शुरू किए गए डिजिटल तकनीक की सही तरीके से काम नहीं कर रही है।
join our whatsapp groups -
0 Comments