shikshaklbnews- प्राचार्य द्वारा फार्म 16 के लिए रकम मांगने का मामला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया है, प्रधान पाठक और शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है।
पूरा मामला बिलासपुर जिले के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल चकरभाठा का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना राहा यहां के प्राचार्य हैं इनके द्वारा अधीनस्थ सभी स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों से इनकम टैक्स 2021-22 के लिए फार्म 16 जारी करने के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी।
लेखापाल ने कहा प्राचार्य का निर्देश-
जब प्रधान पाठकों और शिक्षकों ने हायर सेकेंडरी स्कूल चकरभाठा में पदस्थ लेखापाल से फार्म 16 के लिए संपर्क किया ,तो उन्होंने कहा कि फार्म 16 के लिए ₹400 लेने का निर्देश प्रिंसिपल द्वारा दिया गया है ,इस लिए 400 रूपये देने पर ही फॉर्म 16 जारी किये जायेंगे , इसकी शिकायत प्राचार्य से भी की गई ,परन्तु कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
फार्म 16 के लिए शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं-
बताते चलें कि प्रतिवर्ष शासकीय कर्मचारियों को इनकम टैक्स फाइल करने के लिए फार्म 16 की आवश्यकता होती है। फार्म 16 डीडीओ द्वारा अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को निशुल्क जारी किया जाता है। जिसमें कर्मचारी की वार्षिक आय टीडीएस कटौती संबंधी विवरण होता है।
कार्यालयों में 16 के लिए की जाती है पैसे की मांग-
इससे पहले भी कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें अधीनस्थ कर्मचारियों से फार्म 16 जारी करने के एवज में पैसे की मांग की गई थी । अब भी कई कार्यालयों में फार्म 16 जारी करने के एवज में पैसे की मांग की जाती है,ज्यादातर मामले प्रकाश में नहीं आते हैं क्योंकि कर्मचारी अपने डीडीओ का किसी तरह का नाराजगी मोल लेना नहीं चाहता और मजबूरी में पैसे दे देते हैं।
join our whatsapp groups -
0 Comments