स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में जारी हुआ विस्तृत दिशानिर्देश........... स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक

shikshaklbnews- छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। कोरोना महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर रोक लगा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2022 को शासन के समस्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, समस्त विभाग अध्यक्ष,आवासीय आयुक्त,छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी निर्देश में कहा गया है , कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य शासन ने 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रदेश में गरिमा पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है।कोरोना महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे |

राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण-

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सबसे पहले मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा | इसके पश्चात परेड विधिवत आयोजित किए जाएंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे  फिर पदक अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा| समारोह स्थल पर रंगीन गुब्बारे उड़ाए जाएंगे।

 जिला,जनपद /तहसील, पंचायत मुख्यालय स्तर पर समारोह का आयोजन-

जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट माननीय मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात परेड की सलामी ली जाएगी फिर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। एवं जिला मुख्यालयों में परेड आयोजित की जाएगी इसके अलावा अन्य किसी भी स्थान पर परेड आयोजित नहीं होगी।

जनपद पंचायत /तहसील स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान होगा। नगरीय निकाय के अंतर्गत जिनका मुख्यालय ब्लॉक नहीं हैं वहां नगर पालिका /नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सरपंच एवं बड़े गांव में गांव के नीचे द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा राष्ट्रीय गान लगाया जाएगा।

 निजी संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराने एवं रोशनी करने की अपील करने का निर्देश-

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2012 के आयोजन को लेकर समस्त कलेक्टर को जो निर्देश जारी किया गया है, उसके अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय /सार्वजनिक भवनों /राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करना होगा। निजी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं रात्रि में भवनों पर रोशनी करने की अपील करने को कहा गया है। इसके अलावा शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को उनके निवास पर राष्ट्रध्वज लगाने हेतु अपील करने का निर्देश है।

👉स्वतंत्रता दिवस आयोजन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

राजधानी रायपुर, अन्य जिला मुख्यालय को छोड़कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से पूर्वक संपन्न करने का निर्देश-

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है,कि प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह क्योंकि प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुए रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालय मैं स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9:00 से पूर्व सांसद करने का निर्देश है ताकि उन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी गण जिले के मुख्य समारोह में भाग लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments