shikshaklbnews-भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक "हर घर तिरंगा" अभियान योजना चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों एवं समुदाय के मध्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करने, संविधान के प्रति आस्था जगाने, निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलजुल कर आगे बढ़ने के उद्देश्य से 20 से 30 अगस्त 2022 तक 'हमर तिरंगा' कार्यक्रम संपन्न करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर द्वारा दिनांक अगस्त 2022 को समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ़, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़, समस्त जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ को जारी निर्देश में कहा गया है , कि इस वर्ष 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा। राज्य में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में "हमर तिरंगा" के नाम से जन समुदाय के साथ मिलकर सभी शासकीय निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
👉राज्य कार्यालय द्बारा हमर तिरंगा कार्यक्रम हेतु जारी आदेश यहाँ से डाउनलोड करें
हमर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान शालाओं को आकर्षक रूप से सजाने का निर्देश है। प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान देश भक्ति गीत, स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित संस्मरण सुनाए जाने के साथ-साथ प्रतिदिन सुबह और शाम देशभक्ति से ओतप्रोत विषयों/ नारों को लेकर समुदाय के समक्ष बच्चों द्वारा शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
तिथिवार सुझावात्मक कार्यक्रम/ गतिविधि-
दिनांक 20 अगस्त 2022 -प्रभात फेरी, दीवार लेखन, स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, झांकी, देश भक्ति गीत( संभव हो तो कराओके के साथ)
दिनांक 22-23 अगस्त 2022- बच्चों की प्रतियोगिताएं- चित्रकला,पोस्टर, रंगोली, नुक्कड़ नाटक,एकल-युगल-सामूहिक नृत्य, बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना, समुदाय की ओर से देश भक्ति गीत।
दिनांक 24-25 अगस्त 2022- बच्चों की प्रतियोगिताएं-स्तर अनुरूप वाचन, निबंध लेखन, स्वतंत्रता आंदोलन एवं सेनानियों पर भाषण, बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना समुदाय की ओर से देश भक्ति गीत।
दिनांक 26-27 अगस्त2022- बच्चों एवं पालकों हेतु प्रतियोगिताएं- खेल /संविधान संबंधित पुस्तक का वाचन/ पालकों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाओं का आयोजन एवं पढ़ाई में सुधार हेतु मिलकर रणनीति/ सर्वे।
दिनांक 29-30 अगस्त 2022- प्रदर्शनी का आयोजन- स्थानीय खेल- खिलौने से सीखना, सांस्कृतिक धरोहर-विरासत एकत्र कर शाला संग्रहालय /म्यूजियम, कला एवं कौशल से संबंधित शिक्षा सुविधा, बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना,विद्यार्थियों एवं समुदाय की ओर से देश भक्ति गीत, कविताओं का वाचन।
कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन 'गांधी' फिल्म का प्रदर्शन-
जारी निर्देश के अनुसार 20 से 30 अगस्त तक "हमर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाना है । इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है कि यदि विद्यार्थियों के लिए पास में कोई थिएटर हैया स्मार्ट कक्षा है तो 20-30 अगस्त तक प्रतिदिन स्कूल अवधि के दौरान समय निर्धारण कर एक शो दिखाया जाना है।
👉राज्य कार्यालय द्वारा जारी तिथिवार कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
0 Comments