shikshaklbnews- छत्तीसगढ़ में लंबित महागाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर लगभग 88 से 90 संगठन छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं , जिसमें शिक्षक संगठन भी सम्मिलित है | इससे पहले दिनांक 25 /07/2022 से 29 /07/2022 तक 5 दिवसीय हड़ताल में कुछ शिक्षक संगठन सम्मिलित थे तो कुछ शिक्षक संगठन अनिश्चित कालीन आन्दोलन कर रहे थे | इस दौरान शिक्षकों को सोशल मिडिया पर खूब ट्रोल किया गया |
दरअसल facebook पर छत्तीसगढ़ से जुड़े कई सोशल ग्रुप है ,जिस पर शिक्षकों के हड़ताल को लेकर कई पोस्ट किये जा रहे थे , जिसमें हड़ताली शिक्षकों को नौकरी से निकालकर बेरोजगार युवकों को नौकरी में लेने की बात कहीं जा रही थी तो किसी पोस्ट में निजी शालाओं के शिक्षकों से तुलना की जा रही थी | अनिश्चित कालीन हड़ताल के शुरूआत होते ही शिक्षकों ने इसके जवाब में पोस्ट किये हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है |
शिक्षकों ने सोशल मिडिया पर खोला मोर्चा -
लंबित महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आयोजित पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान ट्रोल किए जाने के बाद शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन के साथ ही सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिए हैं। जिसमें उन लोगों पर पलटवार किया जा रहा है ,जो लोग शिक्षकों को टारगेट करते हैं |
शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट तेजी से हो रहा वायरल-
'बेरोजगार भाई लोग तैयार हो जाओ तहसीदार व तहसील आफिस में बाबू,न्यायाधीश व कोर्ट में बाबू ।संचनालय में अधिकारी व बाबू बनने के लिए ।क्योकि ये सब कल याने कि 22 अगस्त से हड़ताल में जाने वाले है ।जल्दी सरकार से मांग करो
या शिक्षक ही बनना है।'
0 Comments