अधिकारी -कर्मचारियों का इंतजार खत्म जारी हुआ राज्य स्तरीय स्थानांतरण का जंबो लिस्ट

shikshaklbnews -छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थानांतरण नीति 2022- 23 को अनुमति दिए जाने के बाद विभिन्न जिलों से जिला स्तरीय स्थानांतरण सूची जारी किया जा चुका है, ज्यादातर जिलों में जिला स्तरीय स्थानांतरण लगभग पूर्ण हो चुका है, ऐसे में जो कर्मचारी अंतर जिला स्थानांतरण में जाना चाह रहे थे, उन्हें राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। अब उनका भी इंतजार खत्म हो चुका है।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 30 /09/ 2022 की स्थिति में कर्मचारियों तथा अधिकारियों के स्थानांतरण का एक जम्बो लिस्ट जारी किया गया है, जिसमें शिक्षक से लेकर प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,उपसंचालक सभी शामिल है।

👉 शिक्षक (t) स्थानान्तरण लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें 

स्थानांतरित अधिकारी को 07 दिवस तथा कर्मचारियों को 15 दिवस के भीतर करना होगा कार्यभार ग्रहण-

राज्य कार्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार सभी स्थानांतरित अधिकारियों को 07 दिवस तथा कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थान पर आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। उक्त समयावधि के भीतर भार मुक्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को शुभम एवं भार मुक्त माना जाएगा। इसके अलावा निर्धारित समयावधि में कार्यभार नहीं गण ग्रहण करने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही हो सकती है।

👉 शिक्षक (e) स्थानान्तरण लिस्ट डाउनलोड करें 

स्थानांतरण आदेश पर व्यथित होने पर 15 दिवस के भीतर कर सकते हैं अपील-

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारी कर्मचारी स्थानांतरण आदेश से व्यथित  हो तो जारी आदेश के 15 दिवस के भीतर शासन द्वारा गठित वरिष्ठ सचिव समिति के संयोजक एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

👉 विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्थानातरण लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें 

राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची में शिक्षक संवर्ग की बात करें तो शिक्षक( ई )संवर्ग से 1009, शिक्षक (टी) संवर्ग से 820, विकास खंड शिक्षा अधिकारी  111, जिला शिक्षा अधिकारी 27, पीटीआई 13 का प्रशासनिक तथा स्वैच्छिक स्थानांतरण किया गया है।

👉 जिला शिक्षा अधिकारी स्थानातरण लिस्ट डाउनलोड करें


👉 पीटीआई स्थानान्तरण सूची डाउनलोड करें 

किसी का डिमोशन तो किसी का प्रमोशन-

राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची में कई विकास खंड शिक्षा अधिकारी जो प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे उन्हें पुनः प्राचार्य बना दिया गया है और कई ऐसे प्राचार्य हैं जिन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। ऐसे ही कई जिला शिक्षा अधिकारी उप संचालक तो कई उपसंचालक जिला शिक्षा अधिकारी बनाये गये हैं |

join our whatsapp groups -

Post a Comment

0 Comments