जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी हेतु दिशा निर्देश व चयनित विद्यार्थियों की सूची List of students selected for district level inspire award exhibition

इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता DLEPC के आयोजन  के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 16 नवंबर 2022 को समस्त संभागीय संयुक्त संचालक तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को जारी निर्देश के अनुसार इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता DLEPC का आयोजन DST और NIF द्वारा प्रेषित संलग्न समय सारणी के अनुसार संपन्न कराया जाना है।

इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हेतु चयनित अभ्यर्थियों का सूची भी राज्य कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, साथ ही चयनित अभ्यर्थियों के मॉडल/ प्रोजेक्ट तैयार कराने हेतु DNO /BNO  द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य / गाइड शिक्षकों को निर्देशित करने को कहा गया है।

👉लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु जारी निर्देश

इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट हेतु निर्धारित समय सारणी-

राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता DLEPC का आयोजन DST और NIF द्वारा प्रेषित संलग्न समय सारणी के अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2022 से 1 या 2 दिसंबर 2022 तक किया जाना है।

इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु शीघ्र ही जारी होगी राशि-

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदर्शनी के आयोजन हेतु संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को DST और NIF  के नार्म्स अनुसार शीघ्र ही राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के संबंध में अन्य निर्देश-

1. मॉडल/ प्रोजेक्ट बहुत अधिक बड़े एवं भारी ना हो , जिन्हें छात्र स्वयं अकेले अन्यत्र कहीं भी ले जा सकने में सक्षम हो।

2. प्रोजेक्ट/ मॉडल संबंधित विद्यार्थी को उनके मार्गदर्शक शिक्षक मॉडल से संबंधित निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर पूर्व तैयारी करावे।

👉चयनित विद्यार्थियों का जिलावार सूची यहाँ से डाउनलोड करें 

3. पंजीकृत किए गए मॉडल प्रोजेक्ट  का राइटअप हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में तैयार मॉडल का फोटो/ वीडियो विद्यार्थी का आईडी प्रूफ एवं दो पासपोर्ट फोटो भी लाने सुनिश्चित करने को कहा गया है।

4. राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक के आयोजन की तिथि 6 जून 7 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। आयोजन दुर्ग जिले में होना है।

join our whatsapp groups -



Post a Comment

0 Comments