रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु समय -सारणी घोषित कर दिया है,जैसा कि कयास लगाया जा रहा था ,माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जल्द ही बोर्ड परीक्षा 2022-23 हेतु तिथि घोषित किया जा सकता है।
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 16/12/2022 को जारी समय सारणी में हायर सेकेंडरी नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर ,हायर सेकेंडरी VOC नियमित /स्वाध्यायी ,हाई स्कूल नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2023 शामिल है। शिक्षक एलबी न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप
सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी समय -सारणी के अनुसार हायर सेकेंडरी नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर की मुख्य परीक्षा दिनांक -01.03.2023 से 31.03.2023 तक तथा हाईस्कूल सर्टिफिकेट नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर की मुख्य परीक्षा दिनांक -02.03.2023 से 24.03.2023 तथा शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष दिनांक -01.03.2023 से 13.03.2023 तक व शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा द्वितीय वर्ष दिनांक-02.03.2023 से 13.03.2023 तक सम्पन्न होना है।
हायर सेकेंडरी नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर ,हायर सेकेंडरी VOC नियमित /स्वाध्यायी ,हाई स्कूल नियमित /स्वाध्यायी /तृतीय अवसर,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख परीक्षा 2023 के लिए प्रातः 9 बजे से 12.30 तक का समय निर्धारित किया गया है,जिसे चार भागों में बांटा गया है।
1.विद्यार्थी स्थान ग्रहण - समय प्रातः 9 बजे
2.उत्तर पुस्तिका वितरण - समय प्रातः 9.05 बजे से
3.अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र वितरण - समय प्रातः 9.10 बजे से
4.उत्तर लेखन कार्य - समय प्रातः 9.15 बजे से 12.15 बजे तक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा के संबंध में कुछ निर्देश भी दिया गया ,स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक /प्रायोजना परीक्षाएं परीक्षा केंद्र पर ही संचालित की जाएगी ,आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक /प्रायोजना परीक्षाएं अवकाश के दिनों में संचालित करने को कहा गया है।
मंडल द्वारा यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा की तिथि तथा समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है।
0 Comments