सम्भाग स्तर के पद के लिए सम्भाग लेवल पर होगी काउन्सलिंग

shikshaklbnews- सहायक शिक्षक एलबी / शिक्षक एलबी/ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला से उच्च वर्ग तथा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पदोन्नति हेतु जिला स्तर पर काउंसलिंग किए जाने के संयुक्त संचालक दुर्ग के आदेश से दुर्ग संभाग सहित अन्य संभागों में ऐसे शिक्षक जो संभाग के किसी अन्य जिला में पद रिक्तता के आधार पर पदांकन चाह रहे थे  ,उनके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि पदोन्नति को लेकर जो नया आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार चूँकि शिक्षक का पद संभाग स्तर का पद होता है , इसलिए जिला स्तर पर प्रमोशन के लिए काउंसलिंग हेतु जारी आदेश को रद्द कर दिया गया है।



दरअसल रायपुर , सरगुजा और दुर्ग संभाग में पदोन्नति लिस्ट जारी किया जा चुका है, जिसमें काउंसलिंग के माध्यम से  पदांकन किया जाना है । प्रमोशन प्रक्रिया के बीच दुर्ग संभाग द्वारा उच्च वर्ग / प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया था ,जिससे दुर्ग संभाग सहित अन्य संभागों में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों में खलबली मच गया था |

संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा जिला स्तर पर काउंसलिंग किए जाने हेतु जारी अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि शिक्षक /प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला का पद संभाग स्तर का पद होता है इसलिए संभाग स्तर पर ही काउंसलिंग होगी।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने अपने पूर्व में जारी आदेश को किया निरस्त-

संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग द्वारा अपने पूर्व में जारी आदेश को निरस्त  कर दिया गया है, कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दौर के द्वारा 17 अप्रैल 2023 को पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दिनांक 12  अप्रैल 2023 के द्वारा सहायक शिक्षक एलबी ई /टी  संवर्ग से उच्च वर्ग शिक्षक ई /टी संवर्ग के पद पर पदोन्नति उपरांत पद स्थापना हेतु काउंसलिंग के संबंध में जारी निर्देश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

दुर्ग संभाग में संभाग स्तर पर होगी काउंसलिंग-

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग/ बालोद/ बेमेतरा/ राजनांदगांव/ कबीरधाम/ खैरागढ़ छुई खदान गंडई /मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नति के पश्चात पदांकन काउंसलिंग के संबंध में जारी पत्र में कहा गया है,कि पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसिलिंग के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः सहायक शिक्षक एलबी ई / टी संवर्ग से उच्च वर्ग शिक्षक ई /टी संवर्ग विषय /अंग्रेजी/ गणित/ हिंदी/ जीव विज्ञान /समाजिक विज्ञान के पद पर पदोन्नति के पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। सभी विषयों की काउंसलिंग संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा कराई जाएगी। 

संशय समाप्त सभी संभागों में संभाग स्तर पर होगी काउंसलिंग-

सहायक शिक्षक एलबी / शिक्षक एलबी/ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला से उच्च वर्ग तथा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पदोन्नति हेतु  दुर्ग संभाग में जिला स्तर पर काउंसलिंग किए जाने के संबंध में जारी निर्देश को निरस्त करने से स्पष्ट हो गया है कि  संभाग स्तर के पद के लिए काउंसलिंग संभाग स्तर पर ही होना है।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के ज्ञापन का असर-

संभाग स्तर के पद के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग को लेकर जारी आदेश पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सहायक शिक्षक के फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंप कर काउंसलिंग संभाग स्तर पर कराए जाने की मांग की थी, जिस पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने  जिला स्तर पर पदोन्नति काउंसलिंग कराए जाने के अपने फैसले को रद्द करते हुए संभाग स्तर पर काउंसलिंग कराने का निर्देश जारी कर दिया है।

👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 

शिक्षकों ने ली राहत की साँस -

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा संभाग स्तर के पद के लिए जिला स्तर पर काउंसिलिंग किए जाने के आदेश के बाद अन्य संभागों में भी शिक्षकों में संशय की स्थिति बनी हुई थी, कि उनके संभाग में भी पदोन्नति के पश्चात पदाकन के लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर न कर दिया जाएगा। स्थिति स्पष्ट हो गया है, संभाग स्तर के पद के लिए काउंसलिंग संभाग स्तर पर होगा।


join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments