छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2023 | hostel superitendent recruitment 2023 cg

हेलो फ्रेंड्स, hostel superitendent  के 500 पदों पर भर्ती होना है इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप भी  हॉस्टल अधीक्षक  हेतु निर्धारित योग्यता रहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है, इसमें से ज्यादातर एग्जाम व्यापम द्वारा लिया जायेगा।



इस आर्टिकल में हॉस्टल अधीक्षक हेतु जारी नोटिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा विभागीय विज्ञापन का लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके मदद से आप और डिटेल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है |

 महत्वपूर्ण निर्देश -

विज्ञप्ति पद के लिए ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार से भेजे गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उक्त परीक्षा में प्रवेश हेतु पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं।

 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें परीक्षा शुल्क आवा पोर्टल का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

आवेदन हेतु निर्धारित तिथि- 

हॉस्टल अधीक्षक  चयन परीक्षा हेतु आवेदन दिनांक 20 मई  2023 को दोपहर 12:00 से 8 जून 2023 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in  पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किए जा सकते हैं।

कुल रिक्तियों का वर्ग वार विवरण-

अनारक्षित-210

अनुसूचित जाति-60

अनुसूचित -160

जनजाति पिछड़ा वर्ग-70

 वर्गवार छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित पद-

अनारक्षित -63 

अनुसूचित जाति -18

अनुसूचित जनजाति -48

पिछड़ा वर्ग-21

भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित सीटें-

अनारक्षित-21

अनुसूचित जाति-6

अनुसूचित जनजाति -16

पिछड़ा वर्ग-7

निशक्तजन के लिए आरक्षित पद -00

वेतनमान -

पद का नाम- छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द "

 सेवा श्रेणी- तृतीय श्रेणी

 वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स लेवल 6


न्यूनतम शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता-

 हॉस्टल अधीक्षक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है सेकेंडरी निर्धारित किया गया है तथा अभ्यर्थी को कंप्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जाएगी। अधिमान्यता से तात्पर्य प्रश्नपत्र में पूछे गए  कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50अंको के प्रश्नों में से 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।


आयु सीमा- 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 01/01/2023 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के निवासियों को इसमें 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है इस तरह 40 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments